.छात्र छात्राओं को दी गई कानून की विशेष जानकारी
सतना – पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक थाना क्षेत्र में बाल मित्र योजना का विशेष अभियान दिनांक 8 सितंबर 2025 से 15 सितंबर 2025 के मध्य चलाया जा रहा है अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13 सितंबर 2025 को महिला थाना सतना में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सतना के छात्र एवं छात्राओं को आमंत्रित किया गया एवं उनको देशभक्ति, जन सेवा, राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा की भावना, साइबर अपराध से बचाव, नशे के दुष्परिणाम, परिणाम डायल 112, गुड टच बैड टच, संविधान एवं नए कानून की मूल जानकारी दी गई।
पुलिस थाना में संचालित कार्य एवं पुलिस की भूमिका बच्चों से संबंधित प्रमुख कानून जैसे पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम निषेध अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, साइबर सुरक्षा एवं जरूरी हेल्पलाइन नंबर 181, 1090, 1091, 1930 की जानकारी दी गई
इसके अतिरिक्त थाना परिसर के भवन थाना प्रभारी कक्ष, विवेचक कक्ष, प्रधान आरक्षक कक्ष, बालमित्र कक्ष, बंदीगृह, CCTS कक्षआदि एवं पुलिस स्टेशन में उपयोग होने वाले गेजेट्स, वाहन और हथियार के संबंध में बताया गया ।
डायल 112 को कॉल कर डायल 112 में कंप्लेंट करने से लेकर शिकायतकर्ता तक पहुंचने एवं वाहन आधुनिक सुविधा एवं विशेषता से अवगत कराया गया। थाना वाहन, एवं वाहन में उपलब्ध कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान उपयोग किए जाने वाले बॉडी गार्ड, हेलमेट, सुरक्षा शील्ड, लाठी, डंडा, अश्रु गैस सेल की जानकारी दी गई।