3 कर्मचारियों को किया गया निलंबित

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

सतना – शाखा सिंहपुर में कृषकों की अंशपूंजी राशि में धोखाधडी का प्रयास करने एवं ऋण वितरण में छोटे कृषको की जगह बडे कृषकों को लिमिट डालकर ड्रावल पास कर भुगतान किए जाने का अनुचित प्रयास किये जाने पर कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार 3 बैंक के कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। इनमें कैशियर राजेश कुमार द्विवेदी, प्रभारी शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी तथा लिपिक शाखा सिंहपुर विनय कुमार पाण्डेय को बैंक सेवा नियम के प्रावधान अनुसार प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सतना ने बताया कि निलंबन की अवधि में विनय कुमार पाण्डेय द्वारा पूर्व में भी शाखा कोठी में प्रभारी शाखा प्रबंधक के दायित्वों के निर्वहन के दौरान मृतक खातेदार के खाते से राशि आहरित कर अनियमितता किये जाने से निलंबित किया गया था। निलंबन से बहाली विभागीय जांच जारी रखते हुए की गई थी। उसके उपरांत भी श्री पाण्डेय द्वारा उपरोक्त कृत्य किया गया। निलंबन अवधि में श्री त्रिपाठी एवं श्री द्विवेदी का मुख्यालय शाखा नागौद तथा श्री पाण्डेय का मुख्यालय बैक प्रधान कार्यालय नियत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *