स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नागौद में आयोजित हुआ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता कार्यक्रम

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

सतना/नागौद – स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, नागौद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सतना के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर क्राइम और महिलाओं/बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के प्रति सचेत एवं जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सतना के सचिव माननीय न्यायाधीश महोदय शंकर मिश्रा जी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के सचिव विजय पाल सिंह, एडवोकेट मुख्तार अहमद, मध्यप्रदेश योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, विद्यालय की डायरेक्टर शशी सिंह , विद्यालय के प्राचार्य संजीव श्रीवास्तव एवं पेयलीगल वालेंटियर शिखा पाठक मंच पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर हुआ

सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य संजीव श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और विद्यार्थियों के जीवन में विधिक जागरूकता की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात मध्यप्रदेश योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह ने उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, नैतिकता और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात विद्यालय की डायरेक्टर शशी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं और उन्हें सही दिशा प्रदान करते हैं। तदोपरांत मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश महोदय शंकर मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए साइबर अपराध ऑनलाइन ठगी सोशल मीडिया का दुरुपयोग और महिलाओं/बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के सुझाव दिए और कहा कि जागरूकता ही बचाव है। इसके उपरांत एडवोकेट मुख्तार अहमद सिद्दीकी ने भी अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रकार और उनसे बचाव के उपायों के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत विधिक सेवा प्राधिकरण से मदद लेनी चाहिए तथा आपने बताया कि हम इसे जागरूकता कार्यक्रम सभी जगह आयोजित करते है जिससे लोग साइबर फ्राड से अपने आप को बचा सके।कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिका गरिमा सिंह एवं अभिसिकता सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *