सतना – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में जल_गंगा_संवर्धन_अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलाया जा रहा है। कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में सीएसआर फण्ड से फल पौध रोपण के लिए जिला सतना के 5 विकासखण्डों में 1052 कृषकों के द्वारा जिनके पास फेसिंग एवं सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है, का चयन किया गया है। इन कृषकों द्वारा 53 हजार 915 पौधों का रोपण किया जायेगा, जिसके तहत अभी तक 21 हजार 566 गड्ढे कृषकों द्वारा पौध रोपण के लिए खोद लिये गये हैं। उप संचालक उद्यान ने बताया कि शेष बचे हुए गड्ढे 30 मई 2025 तक खोदने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि मानसून आने पर पौध रोपण का कार्य किया जा सके।