सतना – संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार सतना जिले में दादा सुखेन्द्र सिंह स्पोटर्स काम्पलेक्स जवाहरनगर सतना में प्रातः 5.30 बजे से प्रातः 7.30 तक और सायं काल 5.30 बजे से सांय 7 बजे तक ग्रीष्मकालीन निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में लगभग 600 खिलाडी नियमित रूप से विभिन्न खेल विधाओं में भाग लेकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान खेल अधिकारी एसपी तिवारी द्वारा खिलाडियों को रनिंग एक्सरसाइज, म्युजिकल, एरोविक एक्सर साइज के प्रशिक्षण के अलावा योग्य प्रशिक्षकों द्वारा खेल की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए नागौद विधायक श्री नागेन्द्र सिंह और श्री छत्रसाल सिंह ने दादा सुखेन्द्र स्टेडियम पहुंचकर खेल गतिविधियां का निरीक्षण किया तथा खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनायें दी। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम में बालीबाल, कबड्डी, फुटबाल, एथलेक्टिस, बैडमिंटन, कराते, टेबिल टेनिस खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर दो-दो खेल विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।