पानी बचाने के संदेश को लेकर दीवार लेखन पहुंचा रहा गांव-गांव

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.मंदाकिनी नदी पुनर्जीवन में जनभागीदारी बढाने विभिन्न माध्यमों से हो रहा प्रचार

सतना – जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के तहत चलाए जा रहे मां मंदाकिनी पुनर्जीवन जागरूकता अभियान के छठवें दिवस मंदाकिनी नदी के तटीय ग्रामों तथा चित्रकूट नगर परिषद के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में दीवार लेखन का कार्य किया गया। दीनदयाल शोध संस्थान एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सतना के संयुक्त समन्वय के आधार पर 11 मई से प्रारंभ किये गए मां मंदाकिनी नदी पुनर्जीवन जागरुकता अभियान के तहत नवांकुर समितियां द्वारा आमजन के बीच जल के संरक्षण एवं संवर्धन की जागरूकता के लिए विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर दीवार लेखन के माध्यम से संदेश लिखे जा रहे हैं जिससे आम जनता इन संदेशों को पढकर जल के बचत के लिए जागरूक हो सके। नदी पुनर्जीवन हेतु जनभागीदारी बढाने के उद्देश्य से जल स्रोतों की सुरक्षा संबंधी नारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी द्वारा बताया गया कि इस अभियान के तहत नवांकुर संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण जन के साथ मिलकर विभिन्न तटीय ग्रामों में जन संवाद के माध्यम से ग्रामीणों को नदी पुनर्जीवन के विभिन्न विषयों से जोडा जा सका। साथ ही रैली नुक्कड नाटक और दीवार लेखन, मेहदी और पेंटिंग प्रतियोगिता जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय को आमजन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *