सीतापुर। जेसीआई बिसवां एलीट के तत्वावधान में श्री आभूषणम के सहयोग से रविवार को जहांगीराबाद स्थित श्री कुञ्ज बिहारी लाल सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर में दृष्टि – मुस्कान सेवा कैंप के रूप में नि:शुल्क आई एण्ड डेंटल केयर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपने नेत्रों व दांतों की जांच कराकर मुफ्त दवाइयां एवं परामर्श प्राप्त किया।
शकुन्तला आई एण्ड डेंटल क्लिनिक के अल्प नेत्र विशेषज्ञ डा० लव कृष्ण मिश्र (पूर्व नेत्र चिकित्सक एआईआईएमएस नई दिल्ली) व मुख एवं दंत चिकित्सक डा० सुरभि राज मिश्रा ने 246 लोगों का नेत्र परीक्षण एवं दांतों की जांच कर जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां एवं परामर्श दिया जिसमें मोतियाबिंद की भी नि:शुल्क जांच की गयी।
इस मौके पर जेसीआई बिसवां एलीट के अध्यक्ष अंकित बंसल, सचिव आयुष नाथ सिंह, प्रोग्राम निर्देशक कृत्रिन जायसवाल, पूर्व जोन अधिकारी उमंग राजवंशी, उत्साह राजवंशी, पूर्व अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव, वंचित शर्मा, नितिन मंगल, प्रभात गोयल, अर्चना श्रीवास्तव व जेसीआई परिवार मौजूद रहा।