सतना – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा, डीपीसी एवं डाइट की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। विभाग अंतर्गत स्वीकृत और चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आरईएस विभाग के उपयंत्री के साथ साइट विजिट करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बीईओ और बीआरसी स्कूलों के साथ-साथ छात्रावासों का भी निरीक्षण करें। स्कूल निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं के पास पाठ्य-पुस्तकों की उपलब्धता तथा अभ्यास पुस्तिका में किये गये कार्य अवश्य देखें। कलेक्टर ने कहा कि आगामी सत्र शुरू होने के बाद वे स्वयं भी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन की व्यवस्था में कमी पाये जाने पर संकुल प्राचार्य की बजाय संबंधित बीईओ और बीआरसी के ऊपर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण के लिए जिले के सफल व्यक्तियों को मोटिवेशन के लिए आनलाइन/आफलाइन कार्यक्रमों के जरिए बच्चों के बीच प्रस्तुत करें। ताकि छात्र-छात्रायें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण करते हुए अपने लक्ष्य के अनुसार बेहतर मुकाम हासिल कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल के बच्चों को स्थानीय कल-कारखानों का भ्रमण कराये। जिससे छात्र-छात्रायें कारखानों की कार्य प्रणाली को समझ कर प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे।
यह रहे उपस्थित
बैठक में सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, डाइट प्राचार्य सच्चिदानंद पाण्डेय समेत विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उप