जहांगीराबाद (सीतापुर)। सकरन विकास खण्ड की रेवान ग्राम पंचायत में कोटे का चुनाव आखिरकार तीसरी बैठक में सोमवार को सम्पन्न हो गया।भारी मतों के अंतर से अनीता देवी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी सीमा देवी को परास्त कर कोटेदार बन गयीं। लगभग चार माह पूर्व सकरन विकास खण्ड की रेवान ग्राम पंचायत में स्थित कोटे की दुकान में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत अधिकारियों द्वारा जांच में सही मिलने पर निरस्त कर दी गई थी। पहले यह कोटा खलीकुन के पास था। तब से अब तक दो बार कोटा चयन के लिए बैठकें बुलाई गयी किन्तु किन्हीं न किन्हीं कारणों से बैठकें निरस्त करनी पड़ीं।
सोमवार को तीसरी बार रेवान ग्राम पंचायत की कोटे की दुकान के चयन के लिए बैठक बुलाई गई जिसमें भारी संख्या में ग्राम पंचायत की महिलाएं व पुरुष इकट्ठा हुये। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे नोडल अधिकारी (चुनाव) ए०डी०ओ० पंचायत दिनेश कुमार यादव व ए०डी०ओ० (आई.एस.बी.) विजय कुमार श्रीवास्तव एवं ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत तिवारी व उनके एक अन्य सहयोगी ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप कुमार तथा ग्राम प्रधान अवधराम, प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार गौड़ की उपस्थिति में कार्यवाही शुरू हुई।
निर्धारित समय में मात्र अनीता देवी पत्नी सुशील कुमार मौर्य तथा सीमा देवी पत्नी अनूप कुमार ने नामांकन किया। निर्धारित समय में किसी के नाम वापस न लेने पर गिनती शुरू हुई। सीमा देवी पत्नी अनूप कुमार को 430 महिलाओं और 568 पुरुषों सहित कुल 998 लोगों का समर्थन मिला जबकि अनीता देवी पत्नी सुशील कुमार मौर्य को 456 महिलाओं व 628 पुरुषों सहित कुल 1084 लोगों का समर्थन मिला। इस प्रकार 86 मतों के भारी अंतर से अनीता ने सीमा को परास्त कर कोटे का चुनाव जीत लिया। चुनाव अधिकारी व सचिव सहित ग्राम प्रधान ने नवनिर्वाचित कोटेदार अनीता देवी को जीत की बधाइयां दीं।
इस मौके पर थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत लाल तिवारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान दिनेश कुमार गौड़, बिंकटेश मौर्य,आकाश मौर्य, दयाराम,धीरज रेवनिया व तौफीक अहमद सहित हजारों लोग उपस्थित थे।