सतना – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने फायर वाहन मरम्मत एवं सुधार नहीं कराने पर 4 नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद चित्रकूट अंकित सोनी, नगर परिषद रामपुर बघेलान एवं जैतवारा श्रीमती निधि राजपूत एवं नगर परिषद उचेहरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह शामिल है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जारी नोटिस में कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में प्रायः खेत एवं खलिहानों में आगजनी की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन वाहनों की आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य तत्काल कराये एवं वाहनों को चालू अवस्था में रखे जाने संबंधी निर्देश दिये गये थे किन्तु निर्देशों की अवहेलना करते हुए अग्निशमन वाहनों का मरम्मत कार्य एवं वरिष्ट कार्यालय द्वारा दिये गये आदेशों का पालन समय में नहीं किया गया है। प्रथम दृष्टया स्पष्ट है कि आपके द्वारा वाहन मरम्मत में रूचि न लेते हुए अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है, जो आपेक्षित संनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के प्रतिकूल है जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार है। क्यों न आपके इस कृत्य को उदासीनता और लापरवाही की श्रेणी में रखते हुये मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1956 के नियम 3 उप नियम (1) (2) (3) के विरूद्ध होने से दण्डनीय है।
जारी नोटिस में संबंधित अधिकारी 24 घंटे के अंदर कारण स्पष्ट करें कि फायर वाहन मरम्मत एवं सुधार नहीं होने की दशा में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाये। नियत अवधि में जवाब प्राप्त न होने पर यह माना जायेगा कि इस संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है तथा आपके विरूद्ध नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी होंगे।