संतोष यादव पीताम्बर सेन ने जनपद सुल्तानपुर वासियों के दुख दर्द में हुए शरीक

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

*परिवारी जनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना ,लभुआ में अमरजीत के परिजनों की दी डेढ लाख की आर्थिक मदद*

सुल्तानपुर – जनपद सुल्तानपुर के समाजसेबी व समाज की भलाई व सुख दुख में हमेशा बढ़ चढ़ कर साथ देने वाले स्व0 मित्रसेन यादव की पाठशाला से निकलने हमेशा जुल्म अत्याचार के खिलाफ व दुख दर्द में खड़े होने वाले वरिष्ठ समाजसेवी संतोष यादव पीतांबर सेन ने सोमवार को सुलतानपुर जनपद में विभिन्न जगह हुई दुर्घटनाओं में गमगीन परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हर संभव मदद भी की। कूरेभार ब्लाक के शहरी गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव व उनके पिता काशी राम यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवाजनों को ढांढस दिलाया।इस दौरान गांव में मातम छाया रहा।

*अमरजीत यादव की सड़क हादसे में हुई थी दर्दनाक मौत,समाजसेवी पीतांबर सेंन ने डे़ढ लाख रुपए दे कर की आर्थिक मदद*

बीते दिनों सड़क दुर्घटना में अमरजीत यादव की दर्दनाक मौत हुई थी। 32 वर्षीय युवा नेता अमरजीत यादव सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ विधानसभा के रजवाड़े रामपुर निवासी थें। युवा नेता अमरजीत यादव की मौत लखनऊ – वाराणसी हाईवे पर घरवासपुर गांव के पास हुई थीं। अमरजीत यादव के पिता जी का निधन पहले ही हो चुका था और कोरोना काल में उनके भाई की भी मौत हो चुकी हैं ऐसे में परिवार पर दुखों का मानो पहाड़ सा टूट गया हैं इस दुख की घड़ी में जहां सपा सुप्रीम ने गहरा दुख व्यक्त किया वहीं तमाम जनप्रतिनिधियों एंव नेताओं ने उनके घर पहुचकर परिवार के इस दुख की घड़ी में ढाढस बढाया। मित्रसेन यादव की पाठशाला से निकलने हमेशा जुल्म अत्याचार के खिलाफ खड़े होने वाले वरिष्ठ समाजसेवी संतोष यादव पीतांबर सेंन ने दिवंगत अमरजीत यादव के गांव रजवाड़े रामपुर (सराय कल्याण ) पहुंच कर परिवार के इस दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने की बात कहीं और 1.50 लाख रुपयें की आर्थिक मदद की तथा बच्चों को पढ़ाने लिखाने की पूरी जिम्मेदारी ली। समाजसेवी संतोष यादव पीतांबर सेंन ने कहां हमारी तरफ से यह एक छोटा सा सहयोग डेढ़ लाख का हैं और समय समय पर हम परिवार के साथ खड़े रहेंगें।अमजतीत यादव जैसा क्रांतिकारी नौजवान हमारे बीच नहीं हैं इसका दुख हम सभी को हैं और इनकी कमी हमेशा खलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *