लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता के दिशा निर्देश तथा सहायक वाणिज्य प्रबन्धक श्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में आज लखनऊ मण्डल के बादशाहनगर, बक्शी का तालाब एवं मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशनों पर ’बस रेड’/मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चला गया तथा उक्त स्टेशनों से गुजरने वाली यात्री टेªनों पर 93 बिना टिकट/अनियमित रेल यात्रियों के साथ-साथ यात्रा कर रहे एमएसटी धारक व वर्दीधारी यात्रियों को जॉच अभियान में पकड़ा गया।
इस ’बस रेड जॉच अभियान के दौरान बिना टिकट/अनियमित यात्रा के 74 यात्रियों से रू. 36000/-(छत्तीस हजार) का जुर्माना वसूला गया तथा जुर्माना न अदा करने वाले 19 बिना टिकट यात्रियों को रेलवे मजिस्टेªट महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान यात्रियांे को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक भी किया गया।
इस जॉच अभियान को सफल बनाने में मुख्य चल टिकट निरीक्षक, मुख्यालय श्री एस.पी.सिंह एवं आर.पी.एफ तथा जीआरपी के बल सदस्यों व रेल कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।