- मैहर जिले की रामनगर एसडीएम ने पेश की मिसाल
- आम बच्चों के साथ पढेगा एसडीएम का बेटा
सतना। राज्य प्रशासनिक सेवा 2019 बैच की अधिकारी एवं मैहर जिले के रामनगर की एसडीएम डॉ.आरती नर्मदा सिंह ने अपने दो वर्ष तीन माह के बेटे जैथविक को बडे प्ले स्कूल भेजने की जगह रामनगर में संचालित आंगनबाडी केन्द्र में दाखिला करवाकर समाज के सामने एक नई मिसाल पेश की है। एसडीएम डॉ.आरती नर्मदा सिंह के बेटे जैथविक के साथ रामनगर तहसील के पास संचालित इटमा कला आंगनबाडी केन्द्र पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया और बेटे ज़ैथविक का नाम आंगनबाडी केन्द्र के रजिस्टर में दर्ज करवाया तो सभी हैरान रह गये। बताते चलें एसडीएम डॉ.आरती नर्मदा सिंह के इस नवाचार से आंगनबाडी की व्यवस्थाओं में सुधार होगा और समाज में भी अच्छा संदेश जाएगा।
सरप्राइज विजिट पर गई थी आंगनबाडी केन्द्र : एसडीएम
डिप्टी कलेक्टर डॉ आरती नर्मदा सिंह ने बताया आंगनबाडी केन्द्र में सरप्राइज विजिट पर गई थी साथ बेटा भी था। बेटा दो वर्ष का हो गया था तो कहीं न कहीं पढने भेजना ही था और सबसे उपयुक्त जगह आंगनबाडी केन्द्र लगी। आंगनबाडी में मेरा बेटा बच्चों से घुल मिल जाएगा साथ ही प्री स्कूल की तैयारी भी कर सकेगा। जब आम लोगों के बच्चे आंगनबाडी में नैतिक शिक्षा ले सकते हैं तो मेरा बेटा क्यों नहीं इसलिए आंगनबाडी में उसका नाम रजिस्टर करवाया। अब बेटा भी आंगनबाडी केन्द्र में अन्य बच्चों के साथ रहेगा एवं शिक्षा कि शुरूआत करेगा।