बिसवां / सीतापुर। रेउसा विकास खंड के खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य अपनी सरकारी गाड़ी UP 34BM5864 बोलोरो से सुबह अपने कार्यालय रेवसा जा रहे थे। रास्ते में दिबियापुर के निकट धामी सराय के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खड में गिर कर पलट गई।
राहगीरों द्वारा किसी तरह उनको गाड़ी से बाहर निकल गया ।जिस से गाड़ी में सवार खंड विकास अधिकारी व उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । उन्हें उपचार हेतु सीएचसी बिसवां ले जाया गया जहां पर उन्हें चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद सीतापुर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की गाड़ी का टायर फटने से यह हादसा हुआ।
Advertisements