ट्रांसजेंडर के लिए देश भर में 18 गरिमा गृह
नयी दिल्ली। देश में 18 गरिमा गृह संचालित हैं, कोई भी गरिमा गृह बंद नहीं किया गया है। ‘ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए आवश्यक व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना’ नाम की उप-योजना के अंतर्गत संचालित गरिमा गृहों में 414 लोग उपयोग कर रहे हैं। उप-योजना अर्थात “ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास हेतु केंद्रीय क्षेत्र योजना” के अंतर्गत प्रत्येक गरिमा-गृह के लिए अच्छी खासी रकम खर्च की जा रही है ।
ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए एनएचए की आयुष्मान भारत योजना को वंचित व्यक्तियों और आजीविका उद्यम (एसएमआईएलई) योजना के साथ एकीकृत करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।