- 15 दिन पूर्व पिता की हुई है मौत
- बाइक सवार जीजा-साले गंभीर रूप से जख़्मी
सुल्तानपुर।सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हुई है। हादसे में बाइक सवार बाइक सवार जीजा-साले घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना बीती देर रात टांडा-बांदा हाइवे पर जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत बौरा जगदीशपुर की है।
जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बौरा जगदीशपुर गांव निवासी रोहित (19वर्ष) व मोहित (16वर्ष ) रविवार देर रात साइकिल से हालापुर तिवारीपुर गांव में दोस्त की बहन की शादी में गए थे। वहां से जब दोनों भाई घर के लिए लौटे तो टांडा-बांदा नेशनल हाइवे पर कोतवाली क्षेत्र के बौरा जगदीशपुर गांव के पास एक बाइक ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से साइकिल सवार दोनो भाई व बाइक पर सवार दो युवक सड़क किनारे नीचे गिर गए।
चारों को गंभीर चोटे आई। ग्रामीणों ने चारों युवकों को बिरसिंहपुर 10 सैय्या अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। वही रोहित का उपचार के बाद उसे डॉक्टर ने छोड़ दिया है। वही बाइक सवार जीजा साले को डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम में भेजा है। बताया जा रहा है कि 15 दिन पूर्व ही मोहित के पिता सिकंदर की बीमारी के कारण मौत हुई थी। अब मोहित की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि बाइक सवार दोनो युवक की पहचान जयसिंहपुर कोतवाली के महमूदपुर सेमरी निवासी मिथुन कुमार व अंबेडकरनगर जिले के भीटी थाना के रामपुर गिरन्ट निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। दोनों हालापुर तिवारीपुर गांव रिश्तेदारी में इसी शादी समारोह में गए थे।