सतना जिला प्रशासन ने चित्रकूट पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह का किया आत्मीय स्वागत

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी रहे मौजूद

.गृहमंत्री नें नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर श्रृद्धाजंलि सभा को किया संबोधित

.नानाजी राजनीति के जल कमल थे जिन्हें कोई बुराई छू नहीं सकी – गृहमंत्री

.नानाजी के विचार और जीवन प्रेरणा पुंज है – मुख्यमंत्री

सतना – केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के गुरूवार को सतना जिले के चित्रकूट पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह का हेलीपैड स्थल पर स्वागत कर आगवानी की। इस मौके पर पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री लखन पटेल, खजुराहो सांसद बीडी शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह नें दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न नानाजी देशमुख को श्रद्धासुमन अर्पित किये। विवेकानंद सभागार में भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में गृहमंत्री श्री शाह ने कहा कि नानाजी देशमुख ने अपने सतायु जीवन में अपने जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण देश की सेवा को समर्पित किया। उनके जीवन दर्शन और कार्यों का प्रभाव युगों-युगों तक रहेगा। नानाजी देशमुख राजनीति के क्षेत्र में रहकर अजातशत्रु थे। उन्होंने राजनीति में रहकर भी कला, साहित्य और समाजसेवा से लगातार सरोकार बनाये रखा। नानाजी ने अपने जीवन में जो उपलब्धियां हासिल की, उसे एक जीवन में प्राप्त करना बहुत ही कठिन है।

समारोह में नानाजी देशमुख को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मैं विद्यार्थी परिषद के समय से चित्रकूट और नानाजी देशमुख से जुडा हुआ हूं। नानाजी का जीवन प्रेरणा पुंज है। नानाजी ने सामाजिक कार्यों और ग्रामोदय के माध्यम से चित्रकूट को नई पहचान दी है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नानाजी को भारत रत्न देकर उनके कार्यों के प्रति सच्चा आदर प्रकट किया है।

समारोह में गृहमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दीन दयाल उपाध्याय की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया। गृहमंत्री ने राम दर्शन के नवीन प्रकल्प का भी लोकार्पण किया। समारोह में पंडित दीन दयाल की प्रतिमा बनाने वाले शिल्पकारों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *