*महिला आयोग की सदस्य डा. प्रियंका मौर्या सुनेगी पीड़िताओं की समस्याएं

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सीतापुर: जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती प्रिया पटेल ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए सीतापुर में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/ महिला जनसुनवाई/निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद सीतापुर में महिला उत्पीड़न की समस्याओं के निराकरण हेतु नामित सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश Dr. Priyanka Maurya की अध्यक्षता में दिनांक 27 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे सदर तहसील सभागार सीतापुर में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

27 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे सदर तहसील सभागार सीतापुर में आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में उत्पीड़न की पीड़ित महिला शिकायतकर्ता अपने शिकायती पत्र, मोबाइल नंबर एवं पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि साथ लेकर आ सकते हैं, जिससे आयोजन स्थल पर ही उनका निस्तारण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *