सामाजिक सौहार्द बढ़ाने के लिए आते हैं त्यौहार।। हुड़दंगियों पर रखे नजर, अराजकता फैलाने वालों पर रखें नजर।।

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

कमलापुर – थाना परिसर में महाशिवरात्रि रमजान व होली के त्योहार के मद्देनजर पीस कमेठी की बैठक उप जिलाधिकारी नितिन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार ने सभी से कहा कि सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने और अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। अगर किसी को कोई शिकायत हो तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और कहा कि गांव व क्षेत्र में अगर कोई व्यक्ति किसी तरह का अफवाह फैलाने की कोशिश करता है। जिससे मामला बिगड़ने की आशंका हो तो समय रहते पुलिस को सूचना जरूर दें ताकि मामले को बिगड़ने से बचाया जा सके। त्योहार को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सभी से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गयी। साथ ही कहा कि माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी से अपील की कि आप सब छोटे बच्चों को उस दिन बाइक न दें बिना हेलमेट के तो बिल्कुल निकलने न दे हर त्योहार में कुछ कुरीतियां होती है इसमें भी बहुत से लोग नशे का सेवन करते हैं आप सब इसपर भी नजर रखें इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि वेद सिंह,वैभव सिंह, ओमप्रकाश, रामगोपाल, प्रधान प्रेमनारायण,मो हनीफ,मो जावेद, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *