–
सीतापुर – जहांगीराबाद स्थित एकमात्र परीक्षा केन्द्र आदर्श राम स्वरूप विद्यालय इंटर कालेज में आज से हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं। आज पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल हिन्दी के कुल 222 परीक्षार्थियों ने तथा द्वितीय पाली में इन्टरमीडिएट की हिंदी विषय के कुल 64 बालक / बालिकाओं ने सम्मिलित हो परीक्षा दी। इस दौरान परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले विद्यालय के बाहर गेट पर शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। केन्द्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा ने बताया कि आज दोनों पालियों की परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न हो गईं।