सतना जिले के सड़क विकास को नई गति मिली

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.प्रदेश लोक निर्माण मंत्री नें किया 146 करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन

.सतना-मैहर बायपास बनेगा फोरलेन

.तीन पुलों का भी होगा निर्माण

.मंत्री बोले गुणवत्तापूर्ण और जनहित के काम होंगे सुनिश्चित

.सांसद नें मांगा एक और फोरलेन

सतना – शनिवार को सतना जिले में सड़क विकास को एक नई गति मिली है। प्रदेश लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह शनिवार को सतना पहुंच कर 146 करोड़ की लागत से बनने वाले दो प्रमुख सड़कें जिसमें सतना-मैहर बायपास फोरलेन, मझगवां-पहाडीखेरा पर सड़क निर्माण का एवं खम्हरिया-टिकुरी-अकौना मार्ग, बरदाडीह-मैनपुरा एवं खोहर-लौलाछ पर तीन पुलों का भूमिपूजन किया।

सतना प्रवास पर आए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह नें भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश सरकार विकास के कार्य कर रही है साथ ही डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार में मैं भी मंत्री हूं इस नाते विकास के कार्य में मेरा भी योगदान है इसलिए यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि जो काम हो रहे हैं वो गुणवत्तापूर्ण एवं जनहित में हों।

सतना सांसद गणेश सिंह नें इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री से एक और फोरलेन की मांग रखी। सांसद नें कहा की सतना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में है जहां विकास के कई कार्य चल रहे हैं एवं अब तो सतना से मैहर बायपास पर पुल बनेगा इसलिए माधवगढ़, बैरिहा, सिजहटा होते हुए बायपास को जोड़ने के लिए एक और फोरलेन की जरूरत है।

इस अवसर पर चित्रकूट विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार जी, सतना भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद पांडेय जी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण एवं स्थानीय गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *