शासकीय आईटीआई सतना द्वारा उद्योग अकादमी परामर्श कार्यशाला का आयोजन

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

सतना – मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग अंतर्गत कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आईटीआई सतना द्वारा आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों एवं शासन की कौशल विकास योजनाओं तथा उद्योगों की आवश्यकता विषय पर एक दिवसीय उद्योग अकादमी परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष मनविंदर ओबेरॉय, एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रो. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, एचआर सिटी कार्स संदीप तिवारी, आईएमसी चेयरमैन भिंड सोबरन सिंह तोमर, महाप्रबंधक डीआईसी सतना आरएम पांडेय, प्राचार्य आईटीआई सतना बीडी तिवारी, डी.वाय गंगाजली वाले संयुक्त संचालक कौशल विकास ग्वालियर, प्राचार्य आईटीआई रीवा सम्मिलित हुए। कार्यशाला में सतना, मैहर, रीवा एवं मऊगंज के लगभग 34 उद्योगों के प्रतिनिधियों, आईटीआई के प्राचार्यों सहित लगभग 96 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न उद्योगों से आए प्रतिनिधियों ने शासन की कौशल विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अपने अनुभव बांटे। कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश की ओर से श्री दीपक बिसेन द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग, फ्लेसी एम.ओ.यू. युवा संगम, पी.एम. इंटर्नशिप योजना, कौशल विकास नीति के विभिन्न इनिशियेटिव्हस पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना के विभिन्न आयामों का विस्तृत विवरण दिया गया तथा इन पर प्रश्न-उत्तर सत्र में उद्यमियों के प्रश्नों का निराकरण किया गया। शासन की कौशल विकास योजनाओं में उत्कृष्ट भागीदारी एवं प्रदर्शन करने वाले उद्योगों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यशाला के दौरान आईटीआई रीवा ने एक एम.ओ.यू, एमपीपीजीसीएल रीवा के साथ संपादित किया।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शासकीय आईटीआई प्राचार्य बीडी तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रविशंकर पाण्डेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *