.कुंभ मेला यात्रियों के आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं को देखा
सतना – कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद और आईजी रीवा साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बुधवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चित्रकूट का भ्रमण कर चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए किये गये प्रबंधों का जायजा लिया। कमिश्नर श्री बीएस जामोद और आईजी श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय ने चित्रकूट में नगर पंचायत द्वारा बनाए गए कुंभ मेला यात्रियों के हाल्टिंग स्टेशन के आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मोहकमगढ तिराहे पर बनाए गए हाल्टिंग स्टेशन और प्राचीन मुखार बिंद में बनाए गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई पेयजल, प्रसाधन, जलपान एवं जनसहयोग से भोजन-जलपान की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं एवं चित्रकूट आने वाले तीर्थ यात्री पर्यटकों को आवागमन और सुरक्षा में कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी धार्मिक महत्व के स्थलों में समुचित प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें। इसके पूर्व कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने हनुमानधारा का भ्रमण कर श्रद्धालुओं के लिए की गई सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा का जायजा लिया।
इस मौके पर कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम एपी द्विवेदी भी उपस्थित थे