.सरकार से दिव्यांग विधवाओं की पेंशन बढाने की थी मांग
.धवारी के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में करवाया खीर का वितरण
सतना – अखिल भारतीय विधवा दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय संयुक्त संगठन सचिव पंकज श्रीवास्तव नें सरकार से दिव्यांग विधवाओं की पेंशन बढाने की मांग की थी जिस पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की पेंशन बढाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। पंकज श्रीवास्तव के इस प्रयास से 600 रूपये मिलने वाले पेंशन को 1500 रूपये प्रतिमाह किया जाएगा।
अखिल भारतीय विधवा दिव्यांग एवं महिला सेना के राष्ट्रीय संयुक्त संगठन सचिव पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में धवारी स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर खीर का वितरण किया गया।
यह भी रहे साथ
इस मौके पर आलोक श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, वंदना अग्रवाल, प्रति श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, शताक्षी श्रीवास्तव, प्रतिक अग्रवाल, प्रत्युषा श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव, वंशिका श्रीवास्तव, राखी वर्मन, मौसम बनर्जी आदि शामिल रहे।