पूर्ण परियोजनाओं में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाये : डीएम

उत्तर प्रदेश

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत फेज-2 एवं फेज-3 में पेयजल योजनाओं के निर्माण हेतु सूचीबद्ध मैसर्स एन0सी0सी0 लि0 एवं मैसर्स एल0 एण्ड टी0 लि0 द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने सम्बन्धी कोई प्रकरण लंबित न रखें एवं निर्धारित विभागीय प्रक्रिया का पालन करते हुए सक्षम अधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र समय से निर्गत कराए जाएं। जिलाधिकारी ने गृह संयोजन बढ़ाते हुए हर घर जल की स्थित में सुधार हेतु भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण परियोजनाओं में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाये।

सड़कों के रिस्टोरेशन कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शेष सड़कों का रिस्टोरेशन मानकों के अनुसार कराए जाने और इसकी सम्बन्धित अधिकारियों से जांच कराए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों के लिए मानकों के अनुसार थर्ड पार्टी इंस्पेशन भी सुनिश्चित कराया जाये और टी0पी0आई0 द्वारा संज्ञान में लाए गए बिंदुओं पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। आईएसए गतिविधियों हेतु नामित कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आम जनमानस को शुद्ध पेयजल से होने वाले लाभों के विषय में जानकारी प्रदान की जाय।

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *