जहांगीराबाद। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर मीरनगर मैं बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों का पाठी पूजन कार्यक्रम कराया गया वहीं स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये । विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर माता सरस्वती व भारत माता की पूजन अर्चना कर हवन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी अभिभावकों से निवेदन है कि विद्यालय उन्नत के लिए सहयोग करें और अपने बच्चों को प्रवेश कराए व अच्छी शिक्षा दिलाये।वही इस अवसर पर विद्यालय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को स्वर्गीय राजरानी विश्वनाथ मानव सेवा संस्थान के द्वारा एक एक साइकिल उपहार स्वरूप भेंट की गई।
संस्था व विद्यालय के प्रबंधकधीरज कुमार शुक्ला ने कहा कि हर वर्ष संस्था द्वारा विद्यालय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप साइकिल भेंट की जाएगी प्रबंधक के द्वारा विद्यालय में प्रधानाचार्य व शिक्षक शिक्षकों को बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय की ड्रेस उपहार स्वरूप भेंट की गई और घोषणा की गई की इस वर्ष अप्रैल माह से विद्यालय में कक्षा 6 मैं प्रवेश लिए जाएंगे। जो बच्चे कक्षा 5 पास करने के बाद दूर गांव से बाहर कक्षा 6 में प्रवेश लेकर पढ़ने जाते थे अब उन बच्चों को अपने विद्यालय में ही कक्षा 6 में प्रवेश मिल जाएगा।
स्व राजरानी विश्वनाथ मानव सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष अजितेश कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी सिखाती है आप कहीं भी किसी भी अधिकारी के पास चले जाएं उसे अधिकारी की बातचीत से दूर से ही पता चल जाता है कि वह सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र रह चुका है। उन्होंने संबोधन में यह भी कहा कि अब संस्था समय-समय पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करावेगी जिससे बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निकल कर सामने आएगी और बच्चे समाज में अपना एक अलग स्थान बनाने में सफलता हासिल करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रजनीश अवस्थी, शोभित मिश्रा, लवलेश जायसवाल, सुभाषित मिश्रा, शिवानी सिंह, अभिभावक व शिक्षक उपस्थित रहे।