खैराबाद सीतापुर। तैलिक समाज कल्याण सेवा समिति खैराबाद की मासिक बैठक एवं तहरी भोज का आयोजन संगठन के महामंत्री कुलदीप जयसवाल जी के महेन्द्री टोला स्थित आवास पर आहूत की गई। बैठक में तैलिक समाज के नागरिकों के उत्थान पर चर्चा के साथ-साथ अगले माह मनाए जाने वाले होली मिलन कार्यक्रम आयोजन पर भी चर्चा की गई व तय किया गया कि इस बार का होली मिलन कार्यक्रम विगत वर्षों के आयोजन से भी भव्य रहे ।
खैराबाद के आस पड़ोस के ग्रामीण क्षेत्रों के तैलिक समाज के लोगों को भी खैराबाद के संगठन में जोड़े जाने पर चर्चा की गयी तथा यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक रविवार को खैराबाद की कार्यकारणी के पदाधिकारी चार चार समूहों में किसी भी गांव में जाकर वहां के लोगों से जुड़कर उन्हें खैराबाद के संगठन में जोड़ने का कार्य करेंगे। तहरी भोज के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संतोष जयसवाल जी ने की । बैठक में अवधेश जयसवाल,विजय जयसवाल,मुकेश जयसवाल,उमेश जयसवाल (पूर्व सभासद ), सियाराम जयसवाल,उमेश जयसवाल (सभासद ), रवि जयसवाल,ब्रजेश जयसवाल, विनय जयसवाल, कमलेश जयसवाल,खुशाल राठौर, छोटू जयसवाल,गणेश जयसवाल आदि काफ़ी संख्या मे तैलिक समाज के लोग आए।