सतना जिले के किसान की बेटी स्वाति बनी डिप्टी कलेक्टर

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.एमपी पीएससी एग्जाम में लहराया परचम

सतना – जिले के दलदल गांव निवासी स्वाती सिंह पुत्री पुष्पराज सिंह नें एमपी पीएससी एग्जाम में टॉप 10 मे 7वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं। बताते चलें स्वाती के पिता पेशे से किसान हैं एवं स्वाती नें अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। स्वाती इंदोर में रहकर इसकी तैयारी कर रही थीं जिसमें उनकी कई घंटो की मेहनत भी शामिल है।

माता-पिता को बताया अपनी सफलता का श्रेय

स्वाती बताती हैं 2022 में उन्होंने इसका एग्जाम दिया था जिसके लिए उन्हें 7वीं रैंक लगी थी एवं यह सफलता उनके परिवार के लिए गौरव का क्षण है। पिता किसान हैं एवं मां संविदा शिक्षिका हैं और हमेशा आगे बढने में सपोर्ट करते रहे हैं यही वजह है कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *