चित्रकूट के आठ भवन विहीन ग्राम पंचायतों में होगा भवन निर्माण

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.चित्रकूट में कोई भी पंचायत भवन विहीन नहीं रहेगी – विधायक

सतना – जिले की चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत 96 ग्राम पंचायतों में आठ ग्राम पंचायते भवन विहीन थीं जिसके लिए चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार नें मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की थी। म.प्र. सरकार के पंचायत मंत्री नें इस विषय पर विधायक से ग्राम पंचायतों के नाम बताने की बात कहते हुए आदेश जारी करने की बात कही थी। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल नें अपनी कही बात को पूरा करते हुए एक सप्ताह के अंदर आठों भवन विहीन ग्राम पंचायत जिनमें पड़मनिया जागीर, पिपरी टोला, पगार खुर्द, तेलनी, देउरा, पडरी, मलगौसा एवं चितहरा के ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण का आदेश जारी कर दिया। चित्रकूट विधायक नें म.प्र. के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का उनका इस विषय पर सक्रियता के लिए आभार प्रकट किया एवं कहा की अब चित्रकूट विधानसभा की कोई भी ग्राम पंचायते भवन विहीन नहीं रहेंगी।

पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों को विधायक नें दिए निर्देश

चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार नें पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायक को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने अपने पंचायत भवन में बैठने की आदत डालें एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच भी 2-3 घंटे पंचायत भवन में बैठकर पंचायत के विकास के लिए चर्चा, चिंता एवं समीक्षा करें तभी ग्राम पंचायत की जनता समस्या के समाधान के लिए पंचायत भवन में आना शुरू करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *