.कडाके की ठंड के बावजूद आस्था में कोई कमी नहीं
.गन्ना, गुड़-तिल के लड्डू, गजक लोगों नें जमकर खरीदा
शहर के सामाजिक संगठनों नें बांटी खिचड़ी
.चित्रकूट भी पहुंचे श्रद्धालु
सतना – साल के पहले त्यौहार मकर संक्रांति को जिले भर के लोगों नें धूमधाम से मनाया। कडाके की ठंड के बावजूद लोग पवित्र स्नान करके प्रमुख मंदिरों में पूजा पाठ करते नजर आए। शास्त्रों के मान्यतानुसार मकर संक्रांति पर स्नान एवं दान का विशेष महत्व होता है इसी तदानुसार लोगों नें प्रात:काल स्नान करके दान भी किया। शहर में मंगलवार सुबह से ही गन्ना, गुड़, लइ्इया एवं तिल के लड्डू की दुकानें सजने लगी थी जहां लोगों नें जमकर खरीदी की। बताते चलें शहर के कई सामाजिक संगठनों द्वारा भी शहर के मंदिरों एवं गरीब बस्तियों में खिचड़ी एवं कंबल बांट कर मकर संक्रांति पर्व को और खास बना दिया गया।
मंदाकिनी नदी में स्नान करने चित्रकूट पहुंचे श्रद्धालु
मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर मंदाकिनी नदी में हजारों श्रृद्धालुओं नें स्नान किया एवं रामघाट स्थित चित्रकूट के राजा भगवान शिव की पूजा करने के बाद भगवान कामतानाथ स्वामी के दर्शन कर कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा की साथ गुप्त गोदावरी, सती अनुसुइया एवं हनुमान धारा के दर्शन कर चारों धाम की यात्रा की।