चंपू काव्य के लोकार्पण के साथ दो दिवसीय विद्वत संगोष्ठी का समापन

मध्य प्रदेश

.मुख्य अतिथि राज्य मंत्री एवं सतना सांसद रहे

सतना – श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित मूक माटी महाकाव्य एवं चंपू काव्यम पर आयोजित दो दिवसीय विद्वत संगोष्ठी का द्वितीय दिवस आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के सानिध्य में स्थानीय विद्या सभागार पुराना पावर हाउस मैदान मे रविवार को विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी एवं सतना सांसद गणेश सिंह रहे।

सत्र का शुभारंभ आचार्य श्री के पूजन से हुआ

विद्वत संगोष्ठी में मंगलाचरण सुरभि महेश जैन एवं वंदना जैन के करने के उपरांत सत्र का शुभारंभ आचार्य श्री के पूजन के साथ हुआ एवं इस मौके पर दिल्ली से आई हुई डॉ सोनल जैन नें आचार्य श्री को चंपू काव्य भेंट किया। मंच का संचालन बुरहानपुर के डॉ सुरेन्द्र कुमार जैन द्वारा किया गया एवं अध्यक्षता डॉ अभिराज राजेन्द्र द्वारा की गई। संगोष्ठी के समापन के बाद सभी आमंत्रित विद्वानो का स्मृति चिन्ह देकर श्री महावीर दिगंबर पारमार्थिक संस्था द्वारा सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *