.बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र के अद्भुत प्रयोग के लिए भरपूर मदद की जाएगी – महापौर
सतना- 10वीं के छात्र अंकित निषाद द्वारा तैयार की गई ई-बाईक इन दिनों चर्चा में है। अंकित द्वारा बनाई गई ई-बाईक कबाड के जुगाड़ से तैयार हुई है जिसमें 48 बोल्ट की बैटरी लगी हुई है जो एक बार चार्ज होने पर 70 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 10 वीं के छात्र अंकित को उसकी इस खोज और आगामी ई-बाईक के प्रयोग के लिए नगर निगम द्वारा आर्थिक और तकनीकी सहयोग दिया जाएगा। महापौर योगेश ताम्रकार नें बहुमुखी प्रतिभा के धनी अंकित निषाद के इस अद्भुत प्रयोग की प्रशंसा करते हुए 13 जनवरी को अंकित एवं उसके परिवार से मिलकर शासन की गाइडलाइन के अनूरूप वित्तीय एवं तकनीकी सहायता करने की बात कही।
बनना चाहते हैं ऑटोमोबाइल इंजीनियर
कबाड़ के जुगाड़ से ई-बाईक बनाने वाले अंकित को कोरोना काल में ई-बाईक तैयार करने का ख्याल आया और उसने पढाई के साथ साथ खाली समय में ई-बाईक बनाने में जुट गया। अंकित के अनुसार परिवार को गरीबी के संकट से उबारने के लिए वो ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनना चाहते हैं। बताते चलें अंकित स्कूल के आलावा रोज 6 घंटे सेल्फ स्टडी भी करते हैं एवं उनका लक्ष्य है ऐसे टू और फोर व्हीलर बनाना जिनमें न फ्यूल लगे न बैट्री लगे।