सतना जिला अतंर्गत मझगवां के राजाधिराज मंदिर में भक्ति का माहौल

मध्य प्रदेश

.श्रीमद्भागवत सुनने उमडा भक्तों का जन सैैलाब

सतना – सतना जिला अंतर्गत मझगवां के श्री राजाधिराज मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास श्री बडे देव स्वामी आश्रम के महंत भागवत भास्कर आचार्य डॉ विपिन कृष्ण महाराज नें भगवान के अनेक अवतारों की कथा भक्तों को सुनाई। वामन भगवान एवं पूर्ण अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की मधुर कथा सुना करके भक्तों को आनंद की अनुभूति कराई और सायं बेला में भगवान बालकृष्ण का जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। कथा में उपस्थित सभी श्रोतागण भक्ति के माहौल में नजर आए।

इनका हो रहा सहयोग प्राप्त

श्रीमद्भागवत कथा को सफल बनाने में मझगवां ग्राम के व्यवसायी आशुतोष द्विवेदी, अनिल अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, रामकिशोर गर्ग, नवीन अग्रवाल, नूतन शर्मा, विनय शुक्ला, विनय पांडे, मुकेश अग्रवाल, अशोक परोहा, जयनारायण गर्ग, सुमित सोनी, विनय गुप्ता, राजेश अग्रवाल, योगेश गर्ग, मनोज पांडे, आशीष शर्मा, शुभम गौतम, आशीष पांडे का लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *