सतना में आचार्य श्री ससंघ के सानिध्य मे विद्वत संगोष्ठी आज से

मध्य प्रदेश
  • 11 एवं 12 जनवरी को दो सत्रों में होगी संगोष्ठी
  • देश के शीर्षथ विद्वान करेंगे सहभागिता

सतना – आचार्य भगवान 108 श्री विद्यासागर जी महामुनी राज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य गुरूवर 108 श्री समय सागर जी महाराज ससंघ के 40 साधुओं का आगमन सतना नगर में हो चुका है। शुक्रवार को स्थानीय सरस्वती भवन में दिगंबर जैन श्रावकों द्वारा भक्ति भाव पूर्वक आचार्य भगवान विद्यासागर जी महाराज की पूजा जैन समाज के सामाजिक संगठनों द्वारा की गई। पूजा के बाद सरस्वती भवन में विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए परम पूज्य मुनि विनित सागर जी महाराज नें आचार्य श्री गुणनुवाद करते हुए कहा आचार्य भगवान एक श्रेष्ठ साधक थे ही साथ ही दूरदर्शी सोच वाले श्रेष्ठ विचारक और कवि तथा लेखक के रूप में विख्यात थे जिसका प्रमाण आचार्य भगवान के द्वारा लिखित कई कृतियां जीवंत प्रमाण है।

दो सत्र में होगा विद्वत संगोष्ठी का आयोजन

स्थानीय विद्यासागर सभागार पुराना पावर हाउस मैदान में 11 जनवरी को मूक मृतिका महाकाव्य एवं चंपू काव्य का लोकार्पण महोत्सव एवं राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी का दो दिवसीय आयोजन होगा। यह आयोजन दो सत्र में होगा जिसमें प्रथम सत्र सुबह 8 से 10 एवं दुसरा सत्र दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक चलेगा एवं इस संगोष्ठी में देश के शीर्षथ विद्वान अपनी सहभागिता दर्ज करेंगे। इस संगोष्ठी में शामिल होने के लिए दिल्ली, वाराणसी, मुज्जफरनगर, जयपुर, बडौदा, जम्मू, शिमला, भोपाल, टीकमगढ़, ललितपुर, बांसवाड़ा से लोग आ चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *