बहुचर्चित जीजा-साला अपहरण कांड के 2 फरार आरोपी पन्ना से गिरफ्तार

मध्य प्रदेश

.फरारी में भी की लूट और फैलाई दहशत

सतना– जमीन का सौदा करने के बहाने इंजीनियर और उसके साले की अमरपाटन ले जाकर अगवा करने के बाद 2 करोड की फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को पन्ना जिले के अमानगंज से पकड लिया गया है। बताते चलें जीजा-साला अपहरण कांड में फरार चल रहे दो आरोपियों पन्ना पुलिस नें लूट और हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया एवं इनके कब्जे से दो पिस्टल और सात नग जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस नें जीजा-साला अपहरण कांड में शामिल 3 अन्य आरोपियों को पहले ही पकडकर सलाखों के पिछे पहुंचा दिया था।

यह था मामला

गौरतलब है कि 16 दिसंबर को इंजीनियर प्रदीप त्रिपाठी 30 वर्ष निवासी पतेरी थाना सिविल लाइन सतना अपने साले महेन्द्र चतुर्वेदी 24 वर्ष निवासी माधवगढ सतना के साथ मुख्त्यारगंज अपने ऑफिस में काम कर रहे थे जहां उनका परिचित मनोज कुशवाहा 33 वर्ष निवासी सकतपुरा थाना अमानगंज पन्ना कुछ साथियों को लेकर पहुंचा और जमीन के सौदे की बात करते हुए अपने साथ जीजा और साले को ले गया एवं अमरपाटन ले जाकर साथियों के साथ मिलकर कट्टे के दम पर जीजा-साले को अगवा कर लिया था। इस मामले में कायमी के बाद मुख्य आरोपी मनोज के साले विकास उसके दो अन्य साथी अब्दुल खान एवं सिद्धांत पांडे को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया था किन्तु मास्टरमाइंड मनोज एवं अफसर खान फरार हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *