सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात लूट के इरादे से घर के भीतर घुसे बदमाश घर का सामान लूट कर जा रहे थे आहट पाकर गृहस्वामी के जग जाने पर उसने शोर मचा दिया ग्रामीणों व बदमाशों की भिडंत में एक बदमाश की मौत हो गई तथा बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से गृहस्वामी घायल हो गया |
सकरन थाना क्षेत्र के भडौली मजरा लखनियापुर गांव निवासी बेदप्रकाश के घर की पीछे की खिड़की को तोडकर बीती रात घर के भीतर घुसे बदमाशों ने लूटपाट की लूटपाट कर के घर का सामान पीछे की खिडकी से बदमाश लिए जा रहे थे आहट पाकर गृहस्वामी की नींद खुल गई तो उसने शोर मचा दिया शोर सुनकर उसके परिजन व ग्रामीण आ गए और घर के पास लगे गन्ने के खेत में बदमाशों को घेर लिया तथा गृहस्वामी ने एक बदमाश जो बटुला लिए जा रहा था को पीछे से पकड लिया अपने को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली बेदप्रकाश के पेट में लगी तथा दूसरी गोली उसके हाथ में लगी।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लाठी डंडों व बांका से बदमाशों पर प्रहार कर दिया जिससे दो बदमाश घायल हो गए घायल हुए एक बदमाश को तो उसके साथी अपने साथ लिए चले गए तथा दूसरा बदमाश मौके पर ही गिर गया बदमाश का असलहा व कारतूश भी मौके पर ही रह गये ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाश व गृहस्वामी को सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां रास्ते में घायल बदमाश की मौत हो गई वहीं गृहस्वामी को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है मृतक बदमाश की पहचान अमीन पुत्र अबरार निवासी महराजानगर थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है।
मृतक शातिर किस्म का अपराधी था जिसके ऊपर लखीमपुर के बिभिन्न थानों में चोरी,राहजनी,लूट आदि से सम्बंधित 17 मुकदमे दर्ज है पुलिस द्वारा मृतक बदमाश के परिजनों को सूचना दे दी गई है उधर बदमाश गृहस्वामी के घर से एक जोडी पायल,एक जोडी झुमकी, मांगबेंदी,कमर बिछुआ, नथुनी,हार, कपडा, बर्तन समेत सात हजार की नकदी लूट ले गए ग्रामीणों के अनुशार बदमाशों की संख्या पांच थी सभी अवैध असलहों से लैश थे सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार ने जांच पडताल की सुरक्षा के उद्देश्य से गांव में भारी पुलिस बल तैनात है घायल गृहस्वामी के भाई फुद्दी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि बदमाश चोरी के इरादे से घुसे थे इसी दौरान ग्रामीणों व चोरों के बीच हुई मारपीट में घायल चोर की मौत हुई है तथा घायल गृहस्वामी का इलाज चल रहा है घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |