.मैहर दर्शन करने आए डिप्टी सीएम ने दी प्रोजेक्ट को हरी झंडी
.न्यू अरकंडी में होगा निर्माण
सतना- गुरूवार को नए साल में मैहर शारदा मां के दर्शन करने आए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने मैहर में नए जिला अस्पताल बनाने के प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी देते हुए हरी झंडी दे दी है। बताते चलें मैहर के नए जिला अस्पताल के लिए मैहर के न्यू आरकंडी स्थल को चुना गया है जिसका जायजा डिप्टी सीएम ने जायजा किया। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने गोलामठ के पिछे न्यू आरकंडी में जमीन का मुआयना करने के बाद जिला अस्पताल के प्रोजेक्ट के लिए डेढ सौ करोड का बजट एलॉटमेंट करने का भरोसा दिलाते हुए जल्द ही जिला अस्पताल के भवन निर्माण शुरू होने की बात कही।