.सतना हवाई अड्डे के लोकार्पण के लिए सीएम से मांगा समय
.बरगी बांध के मुआवजे के लिए की चर्चा
सतना– अपने संसदीय क्षेत्र को उडान देने सतना सासंद गणेश सिंह भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। सांसद ने क्षेत्रवासियों की सुविधाओं के साथ सतना एवं मैहर क्षेत्र के विकास की गति देने वाले मसलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। सासंद गणेश सिंह ने सतना हवाई अड्डे के लोकार्पण तथा हवाई परिचालन के संबंध में चर्चा करते हुए सीएम का आभार जताया तथा हवाई अड्डे के लोकार्पण के लिए सीएम से उनका अमूल्य समय मांगा।
बरगी बांध में मुआवजे में आ रही दिक्कतों की दी जानकारी
सतना समेत समूचे विंध्य की लाईफ लाइन माने जाने वाली बरगी बांध की दायीं तट नहर परियोजना के अधूरे निर्माण कार्य की जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए सांसद ने बताया कि सतना-रीवा को बरगी बांध से सिंचाई को पानी देने के लिए दांई तट नहर का निर्माण करवाया जा रहा है किन्तु कटनी जिले के स्लीमनाबाद में बनाई जा रही सुरंग का निर्माण कार्य पिछले एक साल से बंद है एवं दोनों मशीनें खराब पडी हैं। ठेकेदार का 10 करोड एवं 2 करोड मुआवजा राशि न मिल पाने के कारण कार्य की प्रगति नहीं हो पा रही है। सांसद नें कहा कि सुरंग निर्माण की बाधा को दूर कर इस काम के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना क्षेत्र के लाखों किसानों की समस्या को दूर करेगा।