दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित लुई ब्रेल महोत्सव में अलग अलग स्पर्धाओं में द्वितीय स्थान किया प्राप्त
सतना– जिले कि चित्रकूट विधानसभा के सामाजिक संस्थान “दृष्टि” की दो छात्राओं ने नें चित्रकूट का और अपने संस्थान का मान भारत वर्ष में बढा दिया। पिछले दिनों दिल्ली में इंडिया कन्फेडरेशन आफ द ब्लांइड दिल्ली नें राष्ट्रीय स्तर पर लुई ब्रेल लेखन पाठन पाठन प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसमें 25 राज्यों के साथ सतना जिले के चित्रकूट से सामाजिक संस्थान “दृष्टि” की चार छात्राओं को भी सम्मिलित किया गया था। 25 राज्यों के विशेष विद्यालयों की टीमों के बीच “दृष्टि” की दो छात्राओं इकरा सिद्दीकी एवं रोशनी वर्मा ने देश स्तर पर अलग अलग स्पर्धाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहीं।
इस महोत्सव में पहले भी कर चुकी हैं स्थान प्राप्त – महासचिव
संस्था के महासचिव शंकर लाल गुप्ता नें बताया दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर लुई ब्रेल महोत्सव का आयोजन होता है जिसमें हर वर्ष संस्था की टिम हिस्सा लेती है एवं इससे पहले भी छात्राओं ने वहां स्थान प्राप्त किया है। इस बार टिम का नेतृत्व शिक्षिका चेतना विश्वकर्मा, एवं वार्डन रमा शुक्ला नें किया उनके साथ वर्षा एवं खुशबू बानो भी गयी थीं।