महानिदेशक ने जेल कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भण्डार का किया लोकार्पण

मध्य प्रदेश

जेल कैंटीन से आम आदमी भी खरीद  सकेंगे दरी, आसनी, कम्बल, चादर, खिलौने

सतना। जिले के केन्द्रीय जेल में आम नागरिकों के कोई भी सामग्री क्रय करने के लिए बनाए गये जेल सहकारी उपभोक्ता भंडार का लोकार्पण शनिवार को जेल महानिदेशक गोविंद प्रसाद सिंह के हाथों हुआ, इस दैरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी निधी सिंह एवं जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा मौजूद रहीं । इस उपभोक्ता भंडार में जेल बंदियों द्वारा निर्मित सामग्री दरी, आसनी, कंबल, चदर, लकडी से निर्मित सजावटी मूर्तीया, खिलौने, भगवान के झूले, अगरबत्ती स्टैंड, लकडी के कप ट्रे एवं अन्य सामग्री आमजनों के लिए रखी गयी है।

महानिदेशक ने किया जेल का निरिक्षण

जेल महानिदेशक गोविंद प्रसाद सिंह ने जेल सहकारी उपभोक्ता भंडार के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ साथ जेल का निरिक्षण भी किया। उन्होंने जेल की आदर्श गौशाला, महिला वार्ड, जेल अस्पताल, जेल करखाना, जेल पुस्तकालय एवं अन्य चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

ये भी रहे मौजूद

लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा, जेल उप अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, सोनबीर सिंह कुशवाहा, अशोक सिंह, कल्याण अधिकारी अनिरूद्ध कुमार तिवारी, अष्टकोण अधिकारी अभिमन्यु पांडे, जेल सहायक अधीक्षक फिरोजा खातून, विनय त्रिपाठी एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *