- डेंगू से लोगों को बचाने के लिए त्वरित रक्तदान ज्यादा होगा फायदेमंद।
सुल्तानपुर। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की बैठक संस्थापक निजाम खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगो से की विशेष अपील है। उन्होने कहा कि जिले में डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। हम सभी रक्तदानी साथियों को सजग रहना होगा। सभी संगठन के लोगो से भी अपील है कि जिन साथियों को तीन महीने रक्तदान किए हो गए है।उनको शिविर में रक्तदान करने से बेहतर होगा की जब किसी को प्लेटलेट्स की जरूरत हो तब करे।संस्था अगर कैम्प लगा कर रक्तदान करना ही चाहते है तो 15 से 20यूनिट ही रक्तदान कराये निरंतर 15 से 20पर रक्तदान करना उचित रहेगा। क्योंकि ब्लड प्रॉसेस के बाद प्लेटलेट्स सेल की जिंदगी केवल 4 दिन ही रहती है। डेंगू का प्रकोप फैल रहा है जिसको जरूरत पड़े उसे ही रक्तदान करे। ब्लड बैंक रक्तकोश में रखने से ज्यादा उचित होगा की ताजा खून से प्लेटलेट्स सेल तैयार कर मरीजों को चढ़ाया जाए।
निजाम खान ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ इसलिए हर महीने रक्तदान-महादान शिविर आयोजित कर जरूरतमंदो की मदद करना सगठन का उद्देश है। जिले में इस समय डेंगू का प्रकोप फैल रहा है। प्लेटलेट्स के निर्माण हेतु ताजा खून की जरूरत पड़ती है। क्योंकि प्लेटलेट्स सेल का जीवन काल 4 दिन का होता है इसलिए संस्था प्रत्येक 15से 20 दिन के अंतराल पर डेंगू महामारी के समय तक निरंतर रक्तदान करेगी।इसके अतरिक्त विभिन्न अस्पताल में उपचार करा रहे है मरीजों को रक्त की व्यवस्था करता रहेगा।जो कि नैतिक मूल्यों की सुरक्षा में मानवता के लिए बड़ा प्रयास है ।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ प्रतिवर्ष लगभग 200से 250यूनिट ब्लड डोनेट करा रहा है। वर्ष 2024 के आकड़ा के अनुसार सगठन किस महीने कितने यूनिट रक्तदान किया।क्रमशः जिले में A पॉजिटिव और AB पॉजिटिव एवम निगेटिव ब्लड ग्रुप के संकट के दौरान 28फरवरी को 42यूनिट ,9मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर 25यूनिट 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस पर 8 यूनिट ,13 जुलाई कर्बला में शहीद होने वाले हजरत इमाम हसन और ईमान हुसैन के बलिदान दिवस पर 28 यूनिट।14अगस्त को देश की विभाजन विभीषिका पर 37यूनिट । 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर 31यूनिट।20 यूनिट ऐसे मरीजों को जो लखनऊ व अन्य जिले में भर्ती है।मरीजों के लिए डोनर भेज कर सगठन ने रक्त उपलब्ध कराया। ब्लड बैंक में निगेटिव समूह एवम जिस समूह का ब्लड रक्त कोश में नही है सुल्तानपुर में भर्ती मरीजों को रक्तदान कर मिसाल कायम किया है। वर्ष 2024 में अभी तक कुल 171 यूनिट रक्तदान महादान किया गया है।जो रक्त के अभाव में जीवन और मौत से जूझ रहे मरीजों को निःस्वार्थ और निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता।
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में 19 सितम्बर को पैगम्बर मुहम्मद साहब की जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान महादान शिविर मेडिकल कालेज स्थित ब्लड बैंक में आयोजित किया जाएगा। तैयारी बैठक में उपस्थिति अध्यक्ष मेराज अहमद खान, सरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव,सत्य प्रकाश वर्मा,मुहम्मद मुज्तबा अंसारी,सरदार गुरुप्रीत सिंह,राशिद खान, लईक अहमद,फिरोज खान,मुफ्ती अब्दुल्ला अंजुम, अब्दुल वदूद मिलियन टेलर,राशिद वर्दी टेलर सलीम इदरीशी आदि मौजूद रहे।