हाईकोर्ट के आदेश पर विवाहिता का शव पुलिस टीम ने खुदवाया

Action Vichar News

 

सुलतानपुर – मार्च माह में हुई नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में उस समय क़ानूनी कार्यवाही न होने से नाराज मायके वालो ने कोर्ट की शरण लेकर कार्यवाही का आदेश पारित कराया। जिस पर विवाहिता के शव की खुदाई के लिए टीम चांदा कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर पहुची। मायके वालो की उपस्थिति में शव की खुदाई सोमवार को कब्र से की गयी ।
पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव का है। इक्कीस मार्च को नाजरीन बानो पत्नी सलमान की मौत संदिग्ध रूप से हुई थी । उस समय गांव के प्रधान व अन्य संभ्रांत के सामने मायके वालो की राजी ख़ुशी से पंचनामा कर शव का दफन करवा दिया गया था । परन्तु मृतक विवाहिता की माँ चन्दा पत्नी मो अनीस निवासी मछली शहर पड़ाव ईदगाह के पास सदर जौनपुर द्वारा उच्च न्यायलय इलाहाबाद (प्रयागराज) में याचिका दायर कर अपनी पुत्री को न्याय दिलाने के लिए प्रार्थना की । जिस पर हाईकोर्ट इलाहबाद द्वारा सब को नोटिस जारी करते हुए मामले में जबाब माँगा है। जिस पर पुनः पुलिस हरकत में आ गयी। सोमवार को चांदा पुलिस की टीम शव को कब्र से खुदवाने के लिए पहुची । मृतका की माँ चन्दा व उसके परिवारीजन शाहपुर पहुचे। जिसके बाद शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया ।
पूर्व में भी शव को कब्र से खोद कर निकलवाने के लिए पुलिस टीम पहुची थी परन्तु बार बार वादी पक्ष के न आने पर नही खोदा जा रहा था । इस बार सोमवार को आखिरकार कब्र से शव को खोद कर चांदा महिला पुलिस सुहानी यादव व कांस्टेबल संजय कुमार अंतिम परिक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस सुलतानपुर ले गये । वही शव खुदाई के समय नायाब तहसीलदार अभयपाल, चांदा यस आई लल्लन यादव , जौनपुर अपराध शाखा इंस्पेक्टर महबूब आलम , कांस्टेबल पवन कुमार मौर्य , लेखपाल ओम प्रकाश व् सुरेश कुमार सहित दोनों पक्ष मौजूद रहे ।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कोतवाली चांदा रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पकार्यवाही की गयी।वादी गण के मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *