बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर की दिर्घायु की कामना

Uncategorized

सतना- सोमवार को सावन पुर्णिमा सह रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भद्रा नक्षत्र के वजह से दोपहर बाद बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दिर्घायु होने की कामना की एवं भाईयों से सुरक्षा का वचन लिया,भाईयों ने भी उपहार भेंट कर अपनी बहनों के सुरक्षा का संकल्प लिया। भाई बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन के दिन छोटे बच्चों में भी खासा उत्साह रहा, छोटी बच्चियों ने भी अपने भाईयों को राखी बांधी। सोमवार के दिन भी सुबह से बाजार में राखी और मिठाई की दुकानों पर भीड उमडी रही एवं गिफ्ट शाप पर भाई अपने बहनों के लिए उपहार लेते दिखे। कपडे, साडियां और अन्य सामग्री खरीदने के लिए भीड रही, राखी के दामों में पिछले साल की अपेक्षा बढोतरी होने के बाद भी महिलाओं में उत्साह रहा। सालभर के इस त्योहार का बहनों को इंतजार रहता है भाई भी बहनों के साथ समय बिताने का इंतजार करते हैं। हर घर में बडी बहनों द्वारा छोटे भाईयों के दुलार किया गया और बडे भाईयों ने अपनी बहनों को आशीर्वाद स्वरूप साथ देने का वचन दिया गया। भाई बहन के भाई बहनों के इस प्यार को देखकर घर के बडे बुजुर्गों की आंखे भर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *