डस्टबिन फ्री सतना शहर, खाली प्लाट बने कचडाघर

Action Vichar Mission

सतना शहर के गली मोहल्लों में खाली पडे प्लाट कचडा डंपिंग का केन्द्र बन गये हैं। खाली पडे प्लाटों पर मोहल्ले के लोगों द्वारा कचडा फेका जाता है वजह मोहल्लों में कहीं भी डस्टबिन का न होना एवं कचडा वाहनों के आने का कोई समय निर्धारित न होना है। देखा जाए तो शहर में नगर निगम कर्मचारियों की फौज है पर झाडू लगाने के अलावा कोई कार्य नियमित रूप से नहीं हो रहा है , शहर में जगह जगह गंदगी का ढेर लगा रहता है निगम कर्मचारी उपरी सफाई करके चलते बनते हैं , नाली जाम होने की समस्या मोहल्लों में बनी रहती है बरसात के इस मौसम में नाली चोक होने से गंदा पानी लोगों के घरों में घुसता है । सफाई कर्मियों द्वारा नाली साफ कर भी दिया जाता है तो नाली का कचडा रोड पर ही छोड दिया जाता है जो कई दिन तक ऐसे ही पडा रहता है ,मोहल्लों में कई प्लाट प्लाट मालिकों द्वारा खरीद कर बिना बाऊंड्री वाल बनावाए खुले छोड दिये गये हैं जो कचडा डंपिंग केन्द्र एवं नशेड़ियों का अड्डा बन जाने से रोज गंदगी और बदबू का सामना मोहल्लो मे रह रहे नागरिकों को करना पडता है । जो प्लाट मोहल्लों में व्यापार की दृष्टि से खरीदे गयें हैं प्लाट मालिकों द्वारा उनको साफ करने की रूची नहीं दिखाई जाती है एवं नगर निगम के कचडा निस्तारण का रवैया नगर निगम कर्मचारियों का सुस्त नजर आता है ।

एक्शन विचार डाट काम न्यूज टीम द्वारा इस समस्या से बाबत स्थानीय महिलाओं से बातचीत हुई ।

नाली का पानी घर में आता है – विनीता

वार्ड 34 में रहने वाली विनीता दुबे ने कहा खाली पडे प्लाटों पर कचडा पडे रहने से नाली चोक हो जाती है और गंदगी सडक पर बहने लगती है बरसात के मौसम में गंदा पानी घरों में आ जाता है । घर के बगल में खाली पडे प्लाट पर बहुत दिनों तक कचडा पडा रहता है बदबू आती है , मच्छर मक्खी पैदा होते हैं घर में छोटे बच्चे हैं जो बिमार पड जाते हैं । नगर निगम प्रशासन और पार्षद के तरफ से साफ सफाई में ध्यान नहीं दिया जा रहा ।

खाली पडे प्लाटों में नशेडियों का जमवाडा रहता है – आंचल

वार्ड 9 में रहने वाली आंचल सिन्हा कहती हैं मोहल्ले में जहां भी खाली प्लाट हैं वहां नशेडियों का जमवाडा रहता है, दारू की बोतलें डिस्पोजल ग्लास नाली में नशेडियों द्वारा फेंक दिया जाता है जिससे नाली चोक हो जाती है । मोहल्ले में कहीं भी डस्टबिन न होने से मोहल्ले के लोगों को भी कचडा खाली प्लाट में डालना पडता है नगर निगम के लोग भी अनदेखा करते हैं कचडा रोज नहीं उठता बदबू का सामना मोहल्ले वालों को रोज करना पडता है

नगर निगम कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई नहीं होती है – राज कुमारी

वार्ड 14 में रहने वाली राजकुमारी सोंधिया कहती है रोज नियमित रूप से सफाई न होने के वजह से खाली प्लाट में पडे कचडों से बदबू आती है, बिमारी का खतरा बना रहता है नाली की सफाई कभी ठीक से नहीं होती है नाली जाम हो जाती है कचडा रोड पर आ जाता है ,आते जाते समय बहुत दिक्कत होती है ।

नाली में कचडा जमा होने से नाली जाम हो जाती है – रेणुका

वार्ड 21 में रहने वाली रेणुका झा कहती हैं नाली की नियमित रूप से सफाई नहीं होती है अगर हो भी गई तो कर्मचारी द्वारा नाली का मलबा रोड के किनारे या खाली पडे प्लाट पर डाल दिया जाता है जिससे बदबू आती है नगर निगम द्वारा वो कचडा हफ्तों नहीं उठाया जाता है बदबू और गंदगी के वजह से हम लोगों का रहना मुश्किल हो गया है ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *