जनता ने बीजेपी का अहंकार भी तोडा और सरकार बनाने लायक भी छोड़ा
Action Vichar Interviewsयह बातें एक्शन विचार डॉट काम के सम्पादक राजेश श्रीवास्तव से विशेष वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने कही। श्री श्रीवास्तव लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटों में उम्मीद से काम प्रदर्शन पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने खुल कर इस विषय पर प्रकाश डाला। ऊपर लिंक में विस्तारपूर्वक दिया जा रहा है-भारतीय जनता पार्टी का अहंकार बहुत बढ़ गया था। उसने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन में मनमानी की। जनभावनाओं के विपरीत जाकर कई टिकट वितरण किये। बीजेपी की अयोध्या की हार बहुत भारी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के हार की चर्चा हर तरफ हो रही है। हार के मुख्य कारणों में बेरोजगारी की भी बातें हो रही है। साथ ही बीजेपी पर यह भी आरोप है की आंदोलनकारियों और जनता की मांगों को भी बीजेपी लोकतान्त्रिक तरीके से नहीं देख रही थी। वह कही न कही जबरदस्ती करने लगती थी। इसके अतिरिक्त भी बहुत से ऐसे कारण है की जो बीजेपी के पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने देने में समर्थ नहीं होने दिया |
Advertisements