सतना – सतना और मैहर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में अमर शहीद पद्मधर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाविद्यालय परिसर में स्थित अंकुर वाटिका में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम में पौधा भी रोपा। बाद में केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कॉलेज परिसर में आयोजित युवा संसद के कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
यह भी रहे उपस्थित.
इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक नागेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, विंध्य चेम्बर एवं कामर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय यादव, प्राचार्य डॉ. सुरेशचन्द्र राय सहित बडी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।