सतना – इंडियन बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने सोमवार को राजमिस्त्री के प्रशिक्षण के प्रथम बैच का उद्घाटन किया। कलेक्टर ने कहा कि योजना अंतर्गत पंजीकृत पात्र हितग्राहियों कोयोजना के लाभ से लाभान्वित करायें। जिला पंचायत सीईओ सुश्री संजना जैन ने बताया कि प्रशिक्षण कुल 30 दिनों का होगा। जिसमें 8 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एवं 22 दिन क्षेत्र पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिया जाएगा।
यह भी रहे उपस्थित
प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात हितग्राहियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत हितलाभ प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक गौतम शर्मा, संस्थान के निदेशक समीर टोप्पो सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।