सतना – रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को ग्राम रेरूआ कला के पास सडक हादसे में कार और ऑटो की जोरदार टक्कर हुई। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का काफिला उस मार्ग से गुजर रहा था। दुर्घटना स्थल में पहुंचने पर राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने अपना काफिला रोककर दुर्घटना में घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। घायलों को अस्पताल भेजकर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने अस्पताल के चिकित्सकों को घायलां का समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये।