सांसद ने ली उर्वरक वितरण के संबंध में बैठक

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.पारदर्शिता के साथ किसानों को खाद वितरण की व्यवस्था सुगम बनाये- गणेश सिंह

सतना – मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विभिन्न जिलों में रासायनिक खाद के वितरण में किसानों को हो रही कठिनाई के समाधान के लिए किसान संगठनों, जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन के साथ बैठक करने का निर्देश दिये थे। निर्देशों के परिपालन में सतना सांसद गणेश सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन, कृषि और मार्कफेड के अधिकारियों तथा किसान संगठनों तथा संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की।

सांसद ने कहा कि राज्य शासन द्वारा किसानों को खरीफ फसलों के लिए सुसंगत मात्रा में उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है और लगातार जिले में खाद के रैक लग रहे हैं। रैक लगने में एक-दो दिन का विलंब हो सकता है और वितरण के लिए समितियों तथा वितरण केन्द्रों में खाद पहुंचाने में भी समय लगता है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर डबल लॉक केन्द्रों को विस्तारित कर तहसील स्तर पर भी डबल लॉक के वितरण केन्द्र बनाने का प्रयोग किया जा सकता है। ताकि किसानों को स्थानीय स्तर पर उर्वरक मिल सके।

यह भी रहे उपस्थित

इस मौके पर सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, अपर कलेक्टर विकास सिंह, एसडीएम राहुल सिलाडिया, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय, भारतीय किसान यूनियन के इंद्रजीत पाठक, दिलीप सिंह, भारतीय किसान यूनियन टिकैट ठाकुर प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा उपेंद्र तिवारी, लालबिहारी पाठक, दयाशंकर द्विवेदी, सुनील गौतम, डीडीए आशीष पाण्डेय, डीएमओ नेहा तिवारी, जीएम सहकारिता के.सी. शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *