.प्रतीक सिंह की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस, इंदौर, श्री अमित सिंह (IPS) ने उन्हें सम्मानित किया।
सतना – इंदौर में 27 से 31 अगस्त तक आयोजित कूडो स्टेट टूर्नामेंट 2025 में सतना के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतीक सिंह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार आठवीं बार स्टेट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टूर्नामेंट में प्रतीक सिंह ने दो मुकाबले बेहद दमदार अंदाज़ में जीतकर यह खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज खान के निर्देशन में IPS कॉलेज, इंदौर में आयोजित की गई। इस सफलता में सतना जिला कूडो संघ के सचिव यश गुप्ता ने रेफरी और जज की भूमिका निभाते हुए अहम योगदान दिया।
प्रतीक की इस उपलब्धि में उनके गुरुओं और परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दिवंगत शिहान आर.पी. सिंह को श्रद्धापूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके अलावा, की ऑफ लाइफ अकैडमी के डायरेक्टर सेंसई भरत गुप्ता का भी विशेष आशीर्वाद प्रतीक को प्राप्त हुआ ।
सतना कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष सेंसई लखन गुप्ता तथा की ऑफ लाइफ अकैडमी के डायरेक्टर सेंसई भरत गुप्ता एवं अकैडमी के खिलाड़ियों ने शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।